Breaking

Post Top Ad

Friday, October 9, 2020

बस्ती : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 946 गर्भवती ने अस्पतालों में पहुंचकर कराया पंजीकरण

बस्ती। प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान शुक्रवार को जिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय सीएचसी/पीएचसी पर आयोजित हुआ। जिले में 946 गर्भवती ने अपना पंजीकरण कराया। एमबीबीएस चिकित्सकों द्वारा महिलाओं की जांच की गई। 785 महिलाओं ने दूसरी व तीसरी जांच कराई। 94 एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) महिलाओं को चिन्ह्ति किया गया। इन एचआरपी महिलाओं का स्वास्थ्य विभाग की देख-रेख में सुरक्षित प्रसव कराया जाएगा।


डिप्टी सीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को महिला अस्पताल तथा जिले की 14 सीएचसी/ब्लॉक स्तरीय अस्पताल में आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिलाओं की बीपी, शुगर सहित अन्य पैथॉलोजी जांच की जाती है। एचआरपी महिलाओं की अलग से सूची तैयार की जाती है, तथा चिकित्सकों की देख-रेख में उनका इलाज किया जाता है। इसमें एचआईवी पॉजिटिव, सिफलिस, शुगर की मरीज, हाइपर टेंशन, प्रसव जटिला, गंभीर रूप से एनिमिक व पहला सीजर वाली गर्भवती की पहचान कर उनका सुरक्षित प्रसव का प्रबंध किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जच्चा व बच्चा को सुरक्षित रखना तथा मातृ व शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाना है। 


यह होती है पैथॉलोजी जांच


- हीमोग्लोबीन


- यूरीन में प्रोटीन


- शुगर


- एचआईवी


- सिफलिस


- अल्ट्रासाउंड


इस तरह उठाए योजना का लाभ


प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए महीन की नौ तारीख को अस्पताल पहुंचकर अपना पंजीकरण कराएं। पंजीकरण के बाद महिला की समय-समय पर प्रसव होने तक चार जांच की जाएगी। सभी जांच निशुल्क होती है। जिन स्वास्थ्य इकाईयों पर महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है, वहां आने वाली महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वे एक बार अपनी जांच किसी गॉयनी से जरूर करा लें। एचआरपी महिलाओं का प्रसव जिला महिला अस्पताल में प्रशिक्षित चिकित्सकों की देख-रेख में कराया जाता है।


हर माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल में कराया जा रहा है। महिलाओं का पंजीकरण कराने के साथ ही विभिन्न जांच निशुल्क कराई जाती है तथा उनका रिकार्ड तैयार कराया जाता है। सभी गर्भवती को चाहिए कि वह योजना में अपना पंजीकरण जरूर कराएं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad