Breaking

Post Top Ad

Tuesday, October 27, 2020

डेगूं के इलाज में श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चिकित्सकों ने बनाया सफलता का रिकॉर्ड

डेगूं के इलाज में श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चिकित्सकों ने बनाया सफलता का रिकॉर्ड



बस्ती। पूर्वान्चल में तेजी से फैल रहे डेगूं के जानलेवा बीमारी के इलाज में श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल वरदान साबित हो रहा है। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि हास्पिटल में अब तक कोरोना संकट के दौरान डेगूं के सैकड़ो मरीजों का सफल उपचार हो चुका है और वे स्वस्थ है।



बताया कि जिस डेगूं की बीमारी के कारण लखनऊ, दिल्ली तक के हास्पिटल मरीजों को बचा पाने में विफल हो रहे हैं ऐसे में श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम मरीजों की जान बचाने में सफल हो रही है और तीन से चार दिन के उपचार में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे है।


बताया कि भवानीगंज सिद्धार्थनगर निवासी हारून के 05 वर्षीय पुत्र चन्दबाबू, 08 वर्षीय अयात कुरेशी पुत्र अख्तर अहमद, 23 वर्षीय सरूफ, गोण्डा के रामदुलारे के पुत्र सचिन, बस्ती जनपद के सोनहा निवासी 20 वर्षीय सोनू सहित सैकड़ो मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने पूर्वान्चल वासियों का आवाहन किया कि डेगूं का लक्षण मिलते ही बाहर दौड़ने की जगह श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल पहुंचे जहां चिकित्सकों की कुशल टीम 24 घंटे तैयार रहती है। बताया कि बुखार होने पर घबडाए नहीं वह टाइफाइड, डेगूं, मलेरिया आदि हो सकता है, हर बुखार कोरोना नहीं है। 


 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad