Breaking

Post Top Ad

Monday, October 26, 2020

पाँच हजार का इनामी गिरफ्तार

पाँच हजार का इनामी गिरफ्तार



बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक नगर सतानंद पाण्डेय व स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय के संयुक्त टीम ने पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कट्टा व कारतूस बरामद किया है।


बताते चलें कि स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय व नगर थानाध्यक्ष सतानंद पाण्डेय के संयुक्त प्रयास से पुलिस टीम ने पांच हजार के इनामी बदमाश अंशू दुबे उर्फ अनुराग दुबे निवासी पिपरौला थाना नगर को अमहट पुल के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से 303 बोर का एक कट्टा व एक कारतूस तथा सोने की एक चेन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad