रूधौली। सुरवार कला में मंगलवार को मारुति वैन से एक बंदर के टकरा जाने के कारण बंदर घायल हो गया, जिसके इलाज के लिए घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने डॉक्टर को बुलाया लेकिन डॉक्टर के आने से पहले बंदर कि मृत्यु हो चुकी l
ग्रामीणों ने बंदर की शव यात्रा निकाल कर किया अंतिम संस्कार।
मृतक बंदर कि शव को हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती के तहसील संयोजक अनुज सिंह श्रीनेत की अगुवाई में गांव के आमी नदी के किनारे पाटेशवरी माता के स्थान पर बंदर के शव को लाया गया और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। आगामी 24 नवम्बर को श्राद्ध भोज का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से अनुज सिंह श्रीनेत, आदर्श सिंह, सुनील, दीपू, विनोद, बंशी गुप्ता आदि लोगों ने करने का निर्णय लिया है।
No comments:
Post a Comment