बस्ती:कोटेदार संघ ने जिलाधिकारी को संबोधित 03 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
बस्ती।आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद भाई के नेतृत्व में कोटेदारों के प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित 03 सूत्रीय ज्ञापन देते हुये कोटेदारों का उत्पीड़न रोकने की मांग किया।ज्ञापन सौंपते हुये एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद भाई ने बताया कि शासनादेश के बावजूद अनेक राशन की दुकानों पर वितरण हेतु सामग्री उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। कोटेदार पूर्व की भाति निजी साधनों से एफ.सी.आई. गोदाम से खाद्यान्न उठा रहे हैं। एफ.सी.आई. गोदाम से प्रायः प्रति बोरा 02 से 03 किलो खाद्यान्न,चीनी,चना आदि वितरण सामग्री कम होने के कारण कोटेदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोटेदार उपभोक्ताओं को पूरा खाद्यान्न आदि उपलब्ध कराते हैं। ऐसी स्थिति में अनेक कोटेदारों को प्रतिमाह घाटा उठाना पड़ रहा है। यहीं नहीं जांच के नाम पर उनका आये दिन उत्पीड़न कर आर्थिक शोषण किया जाता है। जिलाधिकारी को भेजे 03 सूत्रीय ज्ञापन में राशन की दुकानों पर वितरण सामग्री उपलब्ध कराये जाने, एफ.सी.आई.गोदाम से होने वाली घटतौली बंद कराकर कोटेदारों को वितरण की पूरी सामग्री सही तौल के साथ उपलब्ध कराये जाने,कोटेदारों का उत्पीड़न बंद कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन देने वालों में सुरेन्द्र यादव,कृष्णदेव,शव्ददेव पाण्डेय,अमरनाथ यादव,राजाराम चौधरी,अजय चौहान,ध्रुवचन्द्र चौधरी, पतिराम चौधरी,देवेन्द्रनाथ पाण्डेय,आदि कोटेदार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment