बस्ती:जिलाधिकारी ने मानक पर खरा उतरने वाले 03 स्वास्थ्य उपकेंद्र तिलकपुर,कुसौरा व ओड़वारा की एएनएम को किया सम्मानित
बस्ती।मानक पर खरा उतरने वाले 03 स्वास्थ्य उपकेंद्रों तिलकपुर,कुसौरा तथा ओड़वारा को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर वहाँ की एएनएम को सम्मानित किया है।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने तिलकपुर की एएनएम सुनीता शुक्ला, कुसौरा की एएनएम माया देवी तथा ओडवारा की एएनएम चंद्रा देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि पिछले माह उन्होंने जिले के सभी उप केंद्रों को सक्रिय करते हुए सभी संसाधन एवं सुविधाओं से लैस करने का निर्देश दिया था। पिछले दो तहसील दिवसों के बाद उन्होंने उस क्षेत्र के दो केंद्रों का निरीक्षण भी किया तथा वहां के कर्मचारियों को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित भी किया। जिलाधिकारी का ऐसा मानना है कि जिले के सभी 273 उपकेंद्र अपनी पूरी क्षमता से कार्य करें और वहां के स्थानीय जनता को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराएं, तो उन्हें पीएचसी,सीएचसी पर आने की आवश्यकता नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment