बेटे की मौत के गम में मां ने भी तोड़ा दम, एक साथ जली मां बेटे की चिता चिता
बस्ती । जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला स्थित महजिदिया गांव में 65 वर्षीय शीतला तिवारी की अचानक मौत हो गई थी। बेटे के मरने के कुछ समय बाद ही 95 वर्षीय मां ने भी अपने प्राण त्याग दिए।
मामला बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला चौकी के अंतर्गत आने वाले महजिदिया गांव का है जहां शनिवार की रात को 65 वर्षीय शीतला तिवारी की अचानक मौत हो गई थी बेटे के मौत के गम में 95 वर्षीय मां ज्ञानमती एकदम बेसुध हो गई । बेटे के शव को देखकर दहाड़े मार कर रोने लगी और कहने लगी मुझे भी अपने साथ ले चल। स्थानीय लोगों ने किसी तरह मां को चुप कराने के बाद मृतक शीतला तिवारी के शव को लेकर दाह संस्कार के लिए अयोध्या निकले । अभी थोड़ी ही दूर पहुंचे थे कि अचानक रास्ते में ही फोन आया की 95 वर्षीय ज्ञानमती का भी आकस्मिक निधन हो गया है । इस खबर से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया। रास्ते में ही बेटे के शवयात्रा को रोककर घर से मां का भी शव लाया गया और एक साथ दोनों के शव अयोध्या दाह संस्कार हेतु ले जाया गया । जहां बेटे के बगल मां की भी चिता एक साथ जलाई गई ।
No comments:
Post a Comment