दीपावली के पावन पर्व पर रणवीर फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन शैलेंद्र सिंह द्वारा मिठाई का वितरण
रुधौली,बस्ती। दीपावली के अवसर पर रणवीर फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन शैलेंद्र सिंह द्वारा रुधौली तहसील के प्रत्येक ग्राम सभा में हर गरीब परिवार में मिठाई, लाई, मोमबत्ती, मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के रुधौली तहसील संयोजक अनुज सिंह श्रीनेत ने कहा कि रणवीर फाउंडेशन के तत्वावधान में "हर घर दिवाली-हर घर खुशहाली" के तहत रुधौली तहसील के प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर गरीब परिवार को मिठाई व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने य़ह भी बताया कि हमारे फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर ऐसे काम किए जाते रहे है, और आगे भी यह अनवरत चलता रहेगा। वितरण के दौरान विवेक सिंह, हरजीत सिंह, संदीप, पिंटू सिंह,आजाद शर्मा, अंजनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment