Breaking

Post Top Ad

Monday, November 9, 2020

विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पांडेय ने कप्तानगंज कस्बे में पशु बाजार का किया उद्घाटन


विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पांडेय ने कप्तानगंज कस्बे में पशु बाजार का किया उद्घाटन



कप्तानगंज, बस्ती। स्थानीय कस्बे में सोमवार के दोपहर में पशु बाजार का उद्घाटन कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।


बताते चलें कि कप्तानगंज बाजार के पूरब एनएच 28 रोड से सटे दक्षिण तरफ पशु बाजार का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार चौधरी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य झिनकान चौधरी ने किया।


उद्घाटन करते हुए विधायक प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय ने कहा कि किसानों को पशुओं को खरीदने व बेचने में काफी सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र का विकास होगा। पशु बाजार में हर प्रकार के पशु की खरीदारी और बिक्री होती है। पशु बाजार गौरा में फैजाबाद,जुबेर गंज, और अनेक जगह से बड़े-बड़े व्यापारी पशु लेकर बेचने आएंगे हैं।पशु बाजार में पशुओं के लिए चारा,पानी, और रहने की उचित प्रबंध है। पशुओं के साथ-साथ व्यापारियों के भी रहने की उचित व्यवस्था है । व्यापारियों के सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध है । पशु बाजार के संचालक विष्णु चौधरी ने बताया कि यहां पशु और व्यापारी, ग्राहक सबके लिए उचित व्यवस्था है। कप्तानगंज बाजार के निकट गौरा पशु बाजार लगने से क्षेत्रवासियों को मवेशी खरीदने और बेचने में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad