Breaking

Post Top Ad

Thursday, December 31, 2020

बस्ती:कोविड-19 टीकाकरण की ट्रेनिंग लेने वाले अधिकारियो-कर्मचारियों की होगी परीक्षा

बस्ती:कोविड-19 टीकाकरण की ट्रेनिंग लेने वाले अधिकारियो-कर्मचारियों की होगी परीक्षा


बस्ती।कोविड-19 टीकाकरण की ट्रेनिंग लेने वाले अधिकारियो-कर्मचारियों की परीक्षा भी करायी जायेगी। टीकाकरण तैयारी की बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया कि टीकाकरण संबंधी 15 प्रश्नों का प्रश्नपत्र तैयार कराकर परीक्षा ली जाय। असफल होने वाले कर्मियों की दुबारा ट्रेनिंग करायी जायेगी। 

       कैम्प कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद लाभार्थी को कम से कम 30 मिनट आबजर्वेशन में रखा जायेगा। इस बीच इसकी सतत् निगरानी की जायेगी।उन्होंने प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर मानक के अनुसार तैयारी के बारे में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी लिखित रूप से प्रमाण पत्र जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।

      जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड टीकाकरण के लिए निजी चिकित्सालयों, क्लीनिक,पैथालोजी, यू0एस0जी0 सेण्टर द्वारा कार्मिको की सूची उपलब्ध न कराने पर उनका पंजीकरण तत्काल निरस्त करें। साथ ही पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, नगर पालिका विभाग से कार्मिको का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड कराने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है। 

      उन्होंने ब्रिटेन से आये हुए सभी 05 व्यक्तियों की सतत् निगरानी का निर्देश दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 फखरेयार हुसैन ने बताया कि सभी का कोविड जाॅच कराया जा चुका है, जो निगेटिव आया है। शासनादेश के अनुसार सभी व्यक्तियों को 28 दिन होमकोरनटीन किया गया है। आरआरटी टीम द्वारा सभी का फालोअप किया जा रहा हैै। बैठक में सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, डाॅ0 स्वाती त्रिपाठी, जिला प्रबन्धक सुधीर कुमार, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad