Breaking

Post Top Ad

Saturday, December 5, 2020

बस्ती:त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली का वृहद संशोधित कार्यक्रम जारी


बस्ती।त्रिस्तरीय पंचायतो की निर्वाचक नामावली की वृहद संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली का प्रकाशन एवं पुनरीक्षण जनवरी 2021 में हो रहा है। ऐसे अर्ह नागरिक जो दिनाॅक 01.01.2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है। वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु दावें प्रस्तुत कर सकते है। 

     उन्होंने बताया कि दिनाॅक 26 दिसम्बर 2020 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डूलिपि तैयार किया जायेगा। 27 दिसम्बर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन, 28 दिसम्बर 2020 से 03 जनवरी 2021 तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा 28 दिसम्बर से 03 जनवरी तक दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करना, 04 जनवरी 21 से 11 जनवरी 21 तक दावे/आपत्तियों का निस्तारण, 12 जनवरी से 11 जनवरी 2021 तक दावें और आपत्तियों का निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डूलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल में यथास्थान समाहित करने की कार्यवाही तथा 22 जनवरी 2021 को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad