अकारण परेशान किये जा रहे सफाई कर्मियों की समस्या को लेकर जिलाध्यक्ष ने पंचायत राज अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बस्ती।उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अतुल पाण्डेय व महामंत्री सोमई राम आज़ाद ने सफाई कर्मचारियों की समस्या के निदान करने संबंधी ज्ञापन जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने सफाई कर्मियों के अकारण उत्पीड़न,निलंबन की कार्यवाही व धन उगाही रोके जाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा और विभागीय अधिकारियों को बताया कि सफाई कर्मियों को बेवजह परेशान करने की नीयत उचित नही है। उन्होंने अधिकारियों से विनम्रतापूर्वक अवगत कराया कि कोरोना संकट काल में सफाईकर्मी अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं। उन्हें कोरोना संकमण से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर भी आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध नहीं कराया गया। वर्षों से संघ की ओर से मांग किया जा रहा है कि सफाई कर्मियों को सफाई उपकरण उपलब्ध कराया जाय किन्तु सफाईकर्मी स्वयं उपकरण का प्रबन्ध कर रहे हैं और विभागीय स्तर पर उन्हें उपकरण उपलब्ध नहीं कराये गये। बिना तथ्यों की जांच किये और स्पष्टीकरण मांगे बिना मनमाने ढंग से सफाई कर्मियों को निलम्बित किया जा रहा है।उन्होंने कहा जानकारी प्राप्त हुई कि सफाई कर्मियों को बहाल किये जाने के नाम पर मोटी रकम सक्रिय दलालों के माध्यम से वसूला जा रहा है। वेतन प्रमाण पत्र के नाम पर सफाई कर्मियों से मनमानी रकम वसूला जा रहा है।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कर निर्दोष सफाई कर्मियों को बहाल न किया गया तो संघ विकास भवन कार्यालय के समक्ष 16 दिसम्बर 2020 से धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। इसका पूर्ण दायित्व आप विभागीय अधिकारियों की होगी।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुये उसका समुचित निस्तारण कराकर उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ को भी अवगत कराते हुये सहयोग करेंगे।
No comments:
Post a Comment