Breaking

Post Top Ad

Saturday, December 5, 2020

बस्ती:कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम विभाग की बैठक संपन्न

बस्ती:कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम विभाग की बैठक संपन्न

बस्ती।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कार्यदायी संस्थाओं से परियोजना के कार्यस्थलों की सूची लेकर टैक्स जमा कराने के लिए श्रम विभाग को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी सभी कार्यदायी संस्थाओ से व्यक्तिगत सम्पर्क करके इस कार्यवाही को पूरा करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य विभागों से सम्पर्क करके दुकानों, प्रतिष्ठानों की सूची प्राप्त करे तथा उनसे भी कर जमा कराये।

समीक्षा में उन्होंने पाया कि श्रम विभाग द्वारा मात्र 04 लाख 23 हजार रूपया कर के रूप में प्राप्त किया गया है, जो कि पिछले वर्ष से कम है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया तथा टैक्स वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। 

      जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि खनन के लिए स्थलीय रिपोर्ट मौके का निरीक्षण करने के बाद ही भेजा करें। बिना मौका देखे आकलन करने से राजस्व की हानि होती है। उन्होने बताया कि 03 एवं 06 माह के पट्टे के लिए 04 आवेदन प्राप्त हुये है। तहसीलदार मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये। साथ ही अभियान चलाकर ईट-भट्ठो का नियमितीकरण फीस जमा कराये। 

     उन्होंने नगर पालिका परिषद बस्ती एवं अन्य नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि नवनिर्मित मकानों का मूल्याकंन करके हाउस टैक्स निर्धारित करें। होर्डिंग लगाने के लिए स्थल चिन्हित करें। बिना अनुमति के होर्डिंग लगाने वाले लोगों को नोटिस जारी करे। नगर पालिका बस्ती में होर्डिंग लगाने के लिए 120 साइट चिन्हित किया गया है। बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए बभनान अधिशासी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। 

     उन्होंने बस्ती में रोडवेज का बस स्टेशन शहर से बाहर भीड़-भाड से दूर निर्माण कराने के लिए 03 एकट भूमि चयन करने के लिए तहसीलदार सदर को निर्देश दिया है। उन्होने तहसीलदार हर्रैया को हाईवे के किनारे यात्री सेल्टर बनाने के लिए भूमि चयनित करने का निर्देश दिया।

     बैठक में सीआरओ नीता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्दकिशोर कलाल, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनन्द श्रीनेत, अपर उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह तथा राजेश सिंह, तहसीलदारगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad