कप्तानगंज बस्ती। कप्तानगंज दुबौला में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्दभागवत कथा के आठवें दिन कथावाचक श्री चंद किशोर शास्त्री ने रुक्मिणी विवाह,परीक्षित मोह व सुखदेव जी की विदाई कथा का मनमोहक वर्णन किया। जिसमें श्रोता गीत संगीत के स्वर लहरी में देर रात आनंद उठाते रहे।
अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक आचार्य श्री चंद्र किशोर शास्त्री जी महाराज ने गुरुवार को श्रीकृष्ण के पराक्रम का वर्णन करते हुए कंश वध की कथा सुनाई। श्री कृष्ण के चरित्र पर आधारित संगीतमयी कथा का रसपान करने आये श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। आचार्य जी के सहयोग में रमाकांत शास्त्री,विजय पाण्डेय,धनेश्वर जी व यज्ञाचार्य राकेश शुक्ल जी शामिल हैं। आचार्य जी ने शुक्रवार को रुक्मिणी विवाह,परीक्षित मोह व श्री शुकदेव जी की विदाई की कथा सुनाई। यजमान इंद्रचंद्र शुक्ला ने श्रीमद्भागवत की आरती उतारी।
No comments:
Post a Comment