Breaking

Post Top Ad

Friday, January 15, 2021

बस्ती:16 जनवरी शनिवार को जिले के 04 अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण की लांचिग

बस्ती:16 जनवरी शनिवार को जिले के 04 अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण की लांचिग 


400 कर्मचारियों को लगेगा टीका

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की लांचिग शनिवार 16 जनवरी को जिले के 04 चिकित्सालयों में की जायेगी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होने बताया कि इस अवसर पर 400 कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा। टीका लगाने वाले सभी कार्मिको का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। टीका के लाभार्थी कर्मचारियों की सूची तैयार हो गयी है तथा उन्हें टीका लगवाने आने के लिए एकीकृत कोविड कंट्रोल सेण्टर से फोन से सूचित भी किया जा रहा है। 

      उन्होंने बताया कि प्रातः 10.00 बजे मा0 प्रधानमंत्री देश को सम्बोधित करके इस अभियान का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद सभी 04 सेण्टर-जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, सीएचसी रूधौली एवं कप्तानगंज में टीकाकरण का कार्य शुरू हो जायेगा। प्रत्येक सेण्टर पर 100-100 कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा। टीका लगने के बाद उन्हें आधे घण्टे आब्जर्वेशन में रखा जायेगा। यदि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो उनका समुचित इलाज किया जायेगा। 

       उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन स्वदेशी है तथा पूरी तरह सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण है। 16 जनवरी को प्रथम टीका लगाने के बाद पुनः इन्ही कर्मचारियों को 28वे दिन दूसरा टीका लगाया जायेगा। प्रत्येक कर्मचारी को दो टीके लगेंगे।उन्होंने बताया कि शासन द्वारा उच्च जोखिम वाले समूहो को प्राथमिकता पर टीका लगाने के लिए चिन्हित किया है। पहले समूह में  हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगेगा। दूसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक तथा किसी गम्भीर रोग से ग्रसित व्यक्ति शामिल है। इसके बाद वैक्सीन अन्य सभी जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जायेगा। 

       उन्होंने बताया कि 04 टीकाकरण केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की ड्यिूटी लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा। सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क एवं सेनिटाइजेशन का उपयोग करते हुए टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होंने सभी से अपील किया है कि टीका लगने के बाद भी इसका पालन सुनिश्चित किया जाय। 

       प्रेसवार्ता में सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 फखरेयार हुसैन ने तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा,सीआरओ नीता यादव,डाॅ0 सीके वर्मा,डाॅ0 सीएल कन्नौजिया,यूनिसेफ के आलोक राय,डब्लूएचओ के डाॅ0 स्नेहिल उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad