Breaking

Post Top Ad

Friday, January 1, 2021

बाबा भारीनाथ धर्मशाला समिति की बैठक सम्पन्न, मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर हुई चर्चा

बाबा भारीनाथ धर्मशाला समिति की बैठक सम्पन्न, मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर हुई चर्चा


मकर संक्रांति पर होगा विविध आयोजन


बस्ती। बाबा भारीनाथ धर्मशाला समिति की बैठक शुक्रवार समिति परिसर में पंडित राकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें आगामी चौदह जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सभी को आयोजन की सफलता को लेकर जिम्मेदारी दी गई। पंडित राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता का प्रतीक होने के साथ धर्म प्रचार का सशक्त माध्यम है। सामूहिक प्रयास से इसके और विस्तार पर बल देते हुए कहा कि लगातार इस आयोजन में लोगों की सहभागिता बढ़ रही है। समिति संयोजक समाजसेवी दीन दयाल मिश्र ने बताया कि यह आयोजन का नौवां वर्ष है। सुंदरकांड पाठ, आरती,अंगवस्त्र वितरण, सम्मान समारोह,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में लोग सहभाग करेंगे। आमजन की सहभागिता अधिक हो सके इसके लिए प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। 

कार्यक्रम का संचालन सूर्य प्रकाश शुक्ल शुक्ल ने किया। 

इस अवसर पर सतेंद्र नाथ मिश्र,बलराम यादव,राम महिपत तिवारी,तेज बहादुर सिंह,अवधेश तिवारीराम चंदर मिश्र, सचेन्द्र कुमार मिश्र,राजकुमार पांडेय, स्वामी नाथ पांडेय,उपेंद्र दुबे, बाड़ू निषाद,शिवम अग्रहरि, शैलेश पांडेय,विनय मिश्र राम पलट यादव,उदय प्रताप सिंह, वीरेंद्र तिवारी,कमलेश मिश्र, राम गरीब,फूलचंद्र,सोनू यादव,वीरेंद्र मिश्र,अमित, दिनेश,रत्नेश्वर मिश्र,अंकित पांडेय,सतीश मिश्र आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad