Breaking

Post Top Ad

Saturday, January 9, 2021

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने किसान बिरोधी बिल को लेकर कप्तानगंज ब्लाक पर सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने किसान बिरोधी बिल को लेकर कप्तानगंज ब्लाक पर सौंपा ज्ञापन


बस्ती।जिले के विकासखंड कप्तानगंज पर शनिवार की दोपहर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने किसान विरोधी बिल को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को दूर करने का संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि देश के किसान दिल्ली बॉर्डर पर 45 दिनों से संगठन के साथ धरना दे रहे हैं। वर्तमान सरकार द्वारा जो किसान बिल लाया गया है। उसी के विरोध में किसान धरनारत है। किसान विरोधी बिल को लेकर ब्लॉक,जिला मुख्यालय सहित प्रदेश स्तर तक धरना देने के लिए किसान मजबूर है क्योंकि सरकार अपना बिल वापस नहीं लेना चाह रही है।कई उच्च स्तर तक की बैठक विफल रही। किसान संगठन ने ज्ञापन में तीन मुख्य मांगो को सम्मिलित किया है। जिसमे किसान बिल सरकार वापस ले,किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करे,किसानों की मांग पर विचार करते हुए त्वरित निर्णय ले। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष आर.यस पटेल, पारसनाथ चौधरी,जयराम चौधरी,अरुण कुमार चौधरी, जवाहर चौधरी,राम नरेश चौधरी,गौरी शंकर पांडेय, हरिदास चौधरी,रामजतन चौधरी,कृष्णा,गुड़िया देवी,प्रभावती देवी,मीना देवी,वीरभद्र ओझा,वेद प्रकाश चौधरी आदि किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad