अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में सम्मानित हुए चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी
इण्डोनेशिया,जकार्ता में ब्लू सफायर आर्ट कम्यूनिटी द्वारा 22 दिसम्बर से 10 जनवरी तक पेंटिग प्रतियोगिता में बस्ती उत्तर प्रदेश के चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में विश्व के अनेको देशों के कलाकारों ने प्रतिभाग किया। कलाकारो को "पारंपरिक भारतीय महिलाएं" नामक विषय पर चित्रण करके उसे ऑनलाइन भेजना था ।
चन्द्र प्रकाश चौधरी ने चित्रण विषय के अनुसार पारंपरिक भारतीय महिला का चित्र बहुत ही अद्भुत तरीके से जलरंग के माध्यम से कागज पर उतारा ।
आयोजक मण्डल द्वारा चन्द्र प्रकाश की पेंटिग को देखने के पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका इका रहमान द्वारा 11 जनवरी को ऑनलाइन ई-सर्टिफिकेट देकर चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया।
चन्द्र प्रकाश मानते हैं कि कर्म भाग्य को बदल देता है।
देश को अनेको बार विश्व पटल पर अपने कलात्मक गुणो से गौरवान्वित करते रहे हैं, ये अपने पिता राम दुलारे चौधरी से खासा प्रेरित है, इस हुनरमंद का पांच वर्ष की ही उम्र में शुरू हुआ चित्रकारी का शौक प्रदेश व देश से बाहर विदेश में परचम लहरा रहा है। कई वर्षो की चित्रकारी की साधना ने इन्हें मुकाम दिया है। पूर्वाचल के विभिन्न जनपदों के अलावा प्रदेश भर में लगने वाली कला प्रदर्शनियों में इनकी चित्रकारी न सिर्फ सराही गई है, बल्कि इनके हुनर की ठीक से पहचान भी हुई है। समय-समय पर मिले पुरस्कार, सम्मान इन्हें इनके कला में तदंतर निखार के लिए प्रेरित करते रहे हैं।
No comments:
Post a Comment