दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने बस्ती रेलवे स्टेशन पर रोका
बस्ती।किसान आंदोलन में सम्मलित होने दिल्ली जा रहे भाकियू और वामपंथी नेताओं समेत करीब 04 दर्जन किसानों को रेलवे स्टेशन बस्ती पर रोक लिया गया।
आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी, सीपीआई ट्रेड के केके तिवारी और गन्ना विकास अध्यक्ष मुंडेरवा चीनी मिल दीवान चंद पटेल के नेतृत्व में लगभग 50 की संख्या में किसान रविवार की शाम लगभग पांच बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे। मौके पर मौजूद आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव, जीआरपी इंस्पेक्टर, कोतवाल और तहसीलदार सदर द्वारा सभी को स्टेशन के बाहर बैरिकेडिंग पर रोका गया। हिरासत में लेते हुए सभी को पुलिस लाइन में बने अस्थाई जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment