बस्ती । जनपद के रुधौली तहसील के धंसा में शनिवार को रणवीर फाउंडेशन की तरफ से किसान जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी, बीजेपी के प्रवक्ता एव प्रदेश मंत्री संजय राय उपस्थित रहे।
संजय राय ने किसान धरने को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानो के हित में कृषि बिल लाया गया, जिससे पूरे देश का किसान खुश है । आज उसी क्रम में यहां भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को उसकी विशेषता बताने का काम किया है। कुछ राष्ट्र विरोधी लोग सोनिया जी की सेना में शामिल थे तथा यूपीए सरकार में शामिल कम्युनिस्ट लोगों ने आनंद उठाया, उन सारे लोगों के पेट में दर्द रहता है । कहीं राफेल के नाम पर विरोध कराएंगे टौ कहीं CAA के नाम पर शाहीन बाग में धरना दिलाएंगे। किसान धरने के नाम पर इन लोगों ने देशद्रोहियों जो जेलों में बंद है उनको छुड़ाने का मांग कर दिया और उनका पोस्टर बैनर लगाने लगे, लेकिन देश का किसान, देश का आम आदमी, नौजवान महिला सब जानते हैं। कि मोदी व योगी जी की सरकार किसानों गरीबों व नौजवानों के हित में काम कर रही है इसलिए इनकी दाल गलने वाली नहीं है वही अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान पर संजय राउत ने निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव कि सरकार को गए 3 साल से ज्यादा हो गया। अखिलेश यादव जी को किसी जिले में रैली करते, सभा करते, धरना करते नहीं देखे होंगे, यह लोग छुट्टियां मनाने आए दिन लंदन व विदेश जाते रहते हैं और वह राजनीति का मतलब केवल ट्वीट करना समझते हैं। अखिलेश यादव ,प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी यह लोग केवल ट्विटर के माध्यम से राजनीति करना चाहते हैं,और भारतीय जनता पार्टी सरकार में होने के बावजूद गांव गांव जाकर उनके सुख दुख में शामिल होने का काम करती है। अखिलेश यादव प्रियंका वाड्रा को समझना चाहिए ट्विटर से इस देश के लोग चलने वाले नहीं हैं लोग चलेंगे जिस पार्टी के कार्यकर्ता उनके दरवाजे पर खड़ा है उनके सुख-दुख में खड़ा है।
कार्यक्रम के अंत में रणवीर फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रणबीर ने कहा कि हम रणवीर फाउंडेशन के तत्वाधान में किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर किसान बिल के बारे में किसानों को बताकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं तथा रणवीर फाउंडेशन के तत्वाधान में गरीबों में कंबल वितरण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही मोदी जी द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला,रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल, अखंड प्रताप सिंह,अनूप खरे, हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शशि सिंह, जिला संयोजक बब्लू निषाद, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष गोपेश पाल,सत्येंद्र सिंह भोलू सहित जनपद के तमाम भाजपा नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment