जबलपुर से घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत,परिवार में मचा कोहराम
कप्तानगंज,बस्ती।मंगलवार की देर रात फैजाबाद बाईपास ओवर ब्रिज के पास हुई सड़क दुर्घटना में कप्तानगंज के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जो जबलपुर में एक कंपनी में मशीन आपरेटर था। हादसे मे मौत की सूचना देर रात गांव पहुंची तो कोहराम मच गया।परिजन चीखते चिल्लाते रात में ही फैजाबाद घटनास्थल की तरफ रवाना हो गये। फैजाबाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाई में जुट गई।
बताते चलें कि घटना मंगलवार की रात फोरलेन पर फैजाबाद ओवर ब्रिज के पास की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव निवासी मंटू उर्फ विजय नारायन उपाध्याय पुत्र गंगा प्रसाद उपाध्याय जो जबलपुर में सड़क निर्माण कार्य संस्था में एक मशीन के आपरेटर हैं। बताया जाता है कि वह जबलपुर से मोटरसाइकिल लेकर बस्ती के लिए निकला था और फैजाबाद के पास सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक मंटू ऊर्फ विजय नरायण के मौत की सूचना परिजनों को दी। घर के कमाऊ पूत की मौत की सूचना गांव पहुंची तो कोहराम मच गया।परिजन चीखने चिल्लाने लगे। मृतक सिंटू के भाई पिंटू उपाध्याय क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं जबकि पिता गंगा प्रसाद किसान हैं। मंन्टू की मौत से उनकी पत्नी गुड़िया का रो रोकर बुरा हाल है।
------------------------------------
पल भर में गुड़िया का उजड़ा सुहाग, श्रद्धा, गौरी हुई अनाथ
मंगलवार की देर रात फैजाबाद के पास हुए सड़क दुघर्टना ने मंगलवार की देर रात पल भर में नरोत्तमपुर के गंगा प्रसाद के परिवार के अलावा पूरे इलाके को झकझोर दिया। अचानक गुड़िया के फोन पर बजी घंटी ने उसकी खुशियां बिखेरते हुए सुहाग उजाड़ दी। वही 03 वर्षीय श्रद्वा और 11 माह की गौरी को अनाथ कर दिया। कमाऊ पूत की मौत से गंगा प्रसाद के बुढ़ापे की लाठी भी टूट गई। बताया जाता है कि मृतक सिंटू बचपन से ही मिलनसार और मृदुभाषी था और उसकी कमाई से ही परिवार का भरण पोषण होता था।
No comments:
Post a Comment