Breaking

Post Top Ad

Thursday, February 11, 2021

बस्ती:विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

बस्ती:विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न


बस्ती।अति कुपोषित सैम, मैम बच्चों का वजन कराने, एनआरसी के लिए संदर्भित न करना तथा ग्रोथ चार्ट के अनुसार बच्चों का परीक्षण न करने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने डीपीओ सावित्री देवी को निर्देश दिया है कि शिथिलता बरतने वाली सीडीपीओ का वेतन अदेय करें। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी 63 नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र भवनों को ग्राम पंचायत के प्रशासक से आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैंडोवर ले तथा इसमें कार्य शुरू करें। 

       उन्होंने कहा कि 2655 आंगनबाड़ी केंद्रों में से केवल 1720 में ही दीवार लेखन कराया गया है। 17967 अति कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराई गई है, जिसमें से 322 का एनआरसी या मिनी एनआरसी को संदर्भन किया गया है, जो कि अच्छी प्रगति नहीं है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक रविवार को पीएचसी पर आयोजित होने वाले आरोग्य मेलों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका अति कुपोषित बच्चों को लेकर आए तथा उनके स्वास्थ्य की जांच कराएं। जांच में अति कुपोषित पाए गए बच्चों को एनआरसी या मिनी एनआरसी को संदर्भित कराएं। उन्होंने कहा कि पहले से चार मिनी एनआरसी संचालित हो रहे हैं, 04 और मिनी एनआरसी संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है। सभी सीडीपीओ अपने एमओआईसी से संपर्क कर एनआरसी स्थापित कराएं तथा अति कुपोषित बच्चों को वहां भर्ती कराकर इलाज कराएं।

       जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरके, बीएसके द्वारा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के भ्रमण का कार्यक्रम जारी करें। वहां वे बच्चों का परीक्षण करके एनआरसी या मिनी एनआरसी के लिए अति कुपोषित बच्चों को संदर्भित करेंगे। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि शासन के निर्देश पर सभी बच्चों का दोबारा वेट कराया जा रहा हैं, जो अभी तक मात्र 60 प्रतिशत हो पाया है। उन्होंने 01 सप्ताह में इसे पूरा करने का निर्देश दिया है।

       उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी अंडरवेट बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण वीएचएनडी सेशन में सीएचओ तथा एएनएम द्वारा भी किया जाएगा। पोषण मिशन के अंतर्गत अति कुपोषित बच्चों के लिए एवं मिल्क पाउडर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पहुंचाया गया है। इसका लाभार्थियों को समय से वितरण सुनिश्चित कराएं। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने किया। इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 सीके वर्मा,डीपीएम राजेश पाण्डेय,डॉ0 अजय, डीपीआरओ विनय सिंह तथा सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad