रतासी क्रिकेट टीम ने युवा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता
कप्तानगंज,बस्ती।क्षेत्र के करनपुर गांव में सात दिवसीय युवा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का आयोजन कुलदीप तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संघ की अध्यक्षता में किया गया।
बताते चलें कि कप्तानगंज के करनपुर गांव में युवा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का आयोजन राष्ट्रीय युवा संघ के अध्यक्ष कुलदीप तिवारी द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र से आए हुए विभिन्न गांव के क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। गुरुवार की दोपहर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भुड़कुलगंज व रतासी की टीम में हुआ। जिसमें रतासी की टीम ने 181 रन का विशाल स्कोर खड़ा करके भुड़कुलगंज को करारी शिकस्त दी।
क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक कुलदीप तिवारी ने क्षेत्र से आई हुई सभी टीमों का आभार व्यक्त किया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अमरनाथ तिवारी ने विजेता टीम को नगद उपहार स्वरूप 3500 रुपए, घड़ी व उपविजेता टीम को भी 1500 रुपए व घड़ी भेंट किया। क्षेत्र में कई दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के लोगों ने युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिवारी का युवाओं के प्रति लगाव देखते हुए उनके कार्य की सराहना की। इस अवसर पर अध्यक्ष रिंकू तिवारी, उपाध्यक्ष विकल्प तिवारी, मनोज तिवारी,प्रेम सागर, देवांश तिवारी, महेश कुमार, रामजी तिवारी,जयप्रकाश,श्याम कुमार चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment