Breaking

Post Top Ad

Saturday, February 6, 2021

बस्ती में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक व कैसियर सहित सात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

 बस्ती । जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी एक महिला ने बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के बस्ती कोतवाली स्थित शाखा से अपने बचत खाते से धोखाधड़ी द्वारा लगभग 17 लाख रुपए निकाले जाने को लेकर  शाखा प्रबंधक व कैशियर सहित सात लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

बताते चलें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी हुबराजी पत्नी स्वo बैजनाथ ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसके पति के खाते से धोखे से चेक बुक पर अंगूठा लगवा कर लगभग 17 लाख रुपए जालसाजो ने निकाल लिया तथा जानकारी होने पर पैसा मांगने पर उसे पैसा वापस करने के बजाय जान से मारने की धमकी दी जाने लगी । पीड़िता ने बताया कि उसके खाते में लगभग 19.54 लाख रुपया था जो कि खेत बेचकर खाते में जमा किया गया था। प्रार्थिनी ने इस संबंध में बस्ती  कोतवाली थाना क्षेत्र के जखनी निवासी प्रवीण कुमार सिंह, प्रवीण के पिता, रोशनी, श्रीकांत चौधरी, आदित्य  तथा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक व कैशियर सहित सात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया था। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ धारा 420,467,468, 406,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad