Breaking

Post Top Ad

Thursday, February 11, 2021

मौनी अमावस्या पर शेरवाघाट घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी

मौनी अमावस्या पर शेरवाघाट घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी


दुबौलिया,बस्ती।।दुबौलिया थाना क्षेत्र के सरयू नदी के शेरवाघाट पर प्रातः ही लोगों ने आस्था की डूबकी लगाना प्रारंभ कर दिया। जो कि दोपहर तक चलता रहा। सुरक्षा के मद्देनजर दुबौलिया पुलिस टीम घाट पर मुस्तैद दिखी। 

सरयू नदी के शेरवाघाट पर मौनी अमावस्या पर सुबह से लोगों ने डूबकी लगाकर धूप दीप जलाकर पूजा अर्चना की एवं परिवार के सुख समृद्धि के लिए माता सरयू से प्रार्थना की। तमाम श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण व्रत कथा सुनकर कराही भी चढ़ाई। सुबह से ही दुकानदारों ने अपनी दूकाने सजा ली थी। घाट पर पूरा मेले जैसा दृश्य दिखाई दे रहा था। श्रद्धालु पैदल,दो पहिया,चार पहिया वाहन व ट्राली ट्रैक्टर से स्नान करने पहुँचे। उपस्थित महिलाओं ने मंगलगीत गाते हुए नदी के तट पर पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओ ने बताया मौनी अमावस्या पर प्रयागराज तीर्थ में स्नान लगा है। जो लोग प्रयागराज नही जा पाये उन लोगों ने सरयू नदी में स्नान दान किया। 

इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। सुरक्षा व्यवस्था में दुबौलिया पुलिस तैनात रही।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad