शिक्षक-संकुल की मासिक बैठक संपन्न
कप्तानगंज,बस्ती।न्याय पंचायत नयकापार की शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सिकटा में किया गया। बैठक में एआरपी,शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
दीप प्रज्ज्वलन के बाद शिल्पी वर्मा व विद्यालय परिवार द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। जागृति सिंह द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रेरणा गीत को उपस्थित लोगों खूब सराहा। ऑपरेशन कायाकल्प के बारें में शेषनाथ यादव,मिशन प्रेरणा व कक्षा कक्ष के रूपांतरण के संबंध में महेंद्र वर्मा का उद्बोधन एवं प्रेरणा ज्ञानोत्सव के विषय में प्रियंका द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी। लिंग संवेदीकरण के बारे में अजिता भारती,मानव संपदा के विषय में राकेश कुमार एवं शारदा व समर्थ कार्यक्रम के बारे में जियालाल आधारशिला संदर्शिका एवं सहज पुस्तिका हेतु अनामिका वर्मा समृद्ध एवं अभ्यास पुस्तिका के बारे राहुल कुमार भारती द्वारा विचार व्यक्त किया गया।इसके साथ ही प्रतिभागियों के शैक्षिक समस्याओं का समाधान एवं शपप ग्रहण एआरपी द्वारा संपन्न कराया गया। बैठक में मौजूद शिक्षकों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के बाद बैठक समाप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment