भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने सरकार के योजनाओं के बारे में दी जानकारी
बस्ती। मखौड़ा धाम मंडल के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के चल रहे चौपाल क्रम में ग्रामसभा चौरी, सिकन्दरपुर, नेदुला, छेरियापारा में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी बस्ती जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला,विधानसभा 307 हरैया के विधायक अजय सिंह,पंचायत चुनाव जिला प्रभारी सुशील सिंह,जिला कोषाध्यक्ष सीताराम गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य उमेश चंद्र मद्धेशिया जिला पंचायत चतुर्थ के प्रभारी राधेश्याम कमलापुरी, चतुर्थ वार्ड संयोजक अनंत पांडे, ब्लॉक संयोजक अनिल पाण्डेय रहे। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामगोपाल यादव ने की। जिलाध्यक्ष ने सम्मानित जनता को सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दी और जागरूक करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के हित में कार्य किया है और योजनाओं को जमीन तक पहुँचाया जैसे आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, बिजली कनेक्शन, आवास, शौचालय जैसी अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जिसका सीधे लाभ जनता को मिल सका है।
No comments:
Post a Comment