महिलाओं के हितार्थ कल्याणकारी कार्य के उद्देश्य से परामर्श व सुलह समझौता हेतु लोक अदालत का आयोजन
बस्ती।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार तृतीय के निर्देशानुसार बस्ती जनपद न्यायालय परिसर में रविवार को महिला पखवारा के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता तथा महिलाओं के हितार्थ कल्याणकारी कार्य को समर्पित करने के लिए परामर्श व सुलह समझौता हेतु लोक अदालत का आयोजन किया गया। अदालत में प्रधान न्यायाधीश परिवार कल्याण न्यायालय अरविंद कुमार मिश्रा द्वारा 04 भरण पोषण, 06 विदाई तथा तलाक सहित कुल 10 वादों को निस्तारित किया गया इसके साथ ही 2 जोड़ों को समझा-बुझाकर एक साथ रहने हेतु प्रेरित कर घर भेजा गया। इस दौरान अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार कल्याण कविता मिश्रा द्वारा 8 भरण-पोषण, 13 विदाई व तलाक सहित कुल 21 वादों का निस्तारण किया गया साथ ही 7 जोड़ों के साथ रहने को प्रेरित कर घर भेजा गया। उक्त वृहद लोक अदालत में एक साथ रहने वाले जोड़ों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा एक साथ रहने की कसम भी दिलाई गई। एक साथ रहने वाले जोड़े सन्नो सरवरे आलम, कृष्णा देवी राम धीरज सहित तमाम जोड़ों को एक साथ घर भेजा गया। बताते कि इसमें कुछ जोड़े ऐसे भी थे जो लगभग 10 से 11 साल से अलग अलग रह रहे थे जिनको समझा-बुझाकर उनके मामले को निपटा कर उन्हें एक साथ रहने के लिए घर भेजा गया।
No comments:
Post a Comment