फूलचंद चौधरी को मिला जिलाध्यक्ष पद व मनोज जायसवाल बने महामंत्री
बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन बस्ती की बैठक में हुआ चयन
बस्ती। बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन बस्ती की एक आवश्यक बैठक बुधवार को बड़ेवन स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई । बैठक में एसोसिएशन का चुनाव भी कराया गया, जिसमें सर्वसम्मति से फूलचंद चौधरी को जिलाध्यक्ष तथा मनोज जायसवाल को महामंत्री चुना गया। इसके साथ ही नरेंद्र जायसवाल को कोषाध्यक्ष, सत्य प्रकाश जायसवाल को वरिष्ठ सलाहकार, सत्य प्रकाश पाण्डेय को सचिव, अकबर अली को वरिष्ठ सचिव, अश्वनी गुप्ता को सलाहकार चुना गया। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष फूलचंद चौधरी ने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य व्यापार तथा व्यापारियों से जुड़ी हर समस्याओं का समाधान करना होगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को साप्ताहिक बंदी का हर हाल में पालन किया जाएगा। बैठक के दौरान महामंत्री मनोज जायसवाल ने कहा कि व्यापार में आने वाली कुछ समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी महोदया से मुलाकात कर उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा हर हाल में सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से अजय जायसवाल, दीपक अग्रवाल, प्रेमचंद चौधरी, रामचंद्र चौधरी, संजय चौधरी, उमेश मिश्रा, कन्हैया मौर्य, विकास जायसवाल सहित दर्जनों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment