Breaking

Post Top Ad

Sunday, March 14, 2021

सडवलिया की चांदनी को मिला सामुदायिक शौचालय का प्रभार

सडवलिया की चांदनी को मिला सामुदायिक शौचालय का प्रभार 


कप्तानगंज बस्ती, कप्तानगंज विकासखंड के साडवलिया गांव में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय की देखरेख की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से उमंग आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष चांदनी को दिया गया।

बताते चलें तो महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य शासन स्तर से स्वयं सहायता समूह आजीविका मिशन के जरिए गांव में बने सामुदायिक शौचालय के देखरेख की जिम्मेदारी भी दी जा रही है। इसी क्रम में सांवलिया में बने सामुदायिक शौचालय की जिम्मेदारी वीडीओआईएस बिहारी पूजन सिंह के निर्देश पर आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह के जिम्मेदारों ने गांव में खुली बैठक कर सर्वसम्मति से उमंग आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष चांदनी को सामुदायिक शौचालय की चाभी सौंपा गया।

जिसमें प्रमुख रूप से समूह की सचिव शांति देवी कोषाध्यक्ष कुशल के अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी वाह ग्राम प्रधान दुर्गावती के अलावा गांव की ओंकार अखिलेश सुशीला रमेश वीरेंद्र कुमार सुनील कुमार आज्ञाराम लव-कुश विनोद कुमार राम लोहार राघव राम पांडे होरीलाल शिवनारायण राम चरण राम निहोर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad