हिंदू युवा वाहिनी हरैया इकाई की बैठक संपन्न
बस्ती।हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती इकाई द्वारा आयोजित हिन्दू समरसता भोज के कड़ी में रविवार हरैया ब्लॉक इकाई द्वारा जगदीश धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दू युवा वाहिनी बस्ती जनपद के बबलू निषाद विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह रहे।
सर्व प्रथम भगवान श्री राम के चित्र और पूर्व जिला प्रभारी स्व.अज्जू हिंदुस्थानी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। हरैया इकाई ने पुष्प हार केसरिया अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समरसता भोज का आयोजन हिंदू जनमानस को एकत्रित करने और हिंदुत्व विकास के लिए किया जाता है।मुख्य अतिथि ने बताया कि गोरक्ष पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन अवैध नाथ महाराज ने बनारस के डोम बस्तियों में जाकर हजारों लाखों परिवारों के एक साथ बैठकर समरसता भोज करके पूरे विश्व में यह संदेश दिया कि जाति पाति पूछे ना कोई हरिका भजे सो हरिका होई । सत्य सनातन धर्म के अनुसार हम सभी को जाति पाति ऊंच नीच, भेद भाव से ऊपर उठकर हिंदुत्व जन जागरण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है मुख्य अतिथि जिला संयोजक बबलू निषाद ने कहा की हिंदू समरसता भोज के माध्यम से एक दूसरे में प्रसन्नता व्यक्त होती है और छोटा बड़ा का कोई भेदभाव नहीं होता है। बस्ती के यशस्वी जिला संयोजक बबलू निषाद और जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह आए हुए सभी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा विगत वर्षों में 551 समरसता भोज किया गया था इस वर्ष उससे अधिक समरसता भोज करने का लक्ष्य लेकर हम लोग चल रहे हैं हम सभी लोग गांव-गांव घर-घर तक हिंदू समरसता भोज के माध्यम से पहुंचकर उत्तर प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को भी घर-घर तक पहुंचाएंगे और योगी जी के सपनों को साकार करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संगठन/हर्रेया ब्लॉक प्रभारी विनय सिंह जी ने किया।कार्यक्रम के व्यवस्थापक ब्लॉक अध्यक्ष हरैया /सभासद अजय कन्नौजिया रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी,जिला महामंत्री कन्हैयालाल,जिला मंत्री बलराम गुप्ता,जिला कार्यालय प्रभारी एवं जिला आईटी सेल संयोजक धर्मेन्द्र कुमार,श्रीवास्तव,संरक्षक मंडल सदस्य अर्जुन पंडित,संरक्षक मंडल सदस्य राम कमल सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य गंगाराम चौधरी, जिला कार्यसमिति सदस्य विजय बहादुर सिंह,ब्लॉक प्रमुख हर्रेया योगेंद्र सिंह,हरैया तहसील अध्यक्ष साहब पाठक, ब्लॉक संयोजक परशुरामपुर रवि पटवा,ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश दास, ब्लाक अध्यक्ष गौर राजेश चौधरी,ब्लॉक उपाध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य , संरक्षक बाबूराम वर्मा, रामकुमार साहू,लालजी वर्मा ,धर्मेंद्र राजभर रमेश वर्मा,अरुण कुमार,सोनू सिंह,अंकुर कौशल,कुणाल सिंह,अरुण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment