Breaking

Post Top Ad

Monday, April 19, 2021

01 मई से 18 वर्ष के ऊपर वालों को भी लगेगा कोविड का टीका

01 मई से 18 वर्ष के ऊपर वालों को भी लगेगा कोविड का टीका

देश में कोरोना से जंग के लिए वैक्सीनेशन के अभियान को सरकार ने तेज करने का फैसला लिया है। अब 01 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। 01 मई से देश भर में कोरोना टीकाकरण का तीसरा राउंड शुरू हो रहा है, जिसमें युवाओं को भी कवर किया जाएगा। 

अब तक 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था। हालांकि दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ओर से युवाओं को भी टीका लगाए जाने की मांग की थी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बड़े डॉक्टरों के साथ विचार मंथन के बाद यह फैसला लिया है।श्री मोदी ने कहा कि सरकार बीते एक वर्ष से प्रयास कर रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को कम से कम समय में वैक्सीन दी जा सके। इस बैठक में घरेलू कंपनियों को वैक्सीन के अधिक उत्पादन के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है। इसके अलावा अन्य भारतीय और विदेशी वैक्सीन्स को भी मंजूरी देने की बात शामिल है। 

राज्य सरकारें अपनी आवश्यकता के हिसाब से कर सकेंगी वैक्सीन की खरीद


इस मीटिंग में एक अहम फैसला यह भी हुआ है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अपने कुल उत्पादन का 50 फीसदी हिस्सा राज्य सरकारों को देंगी, जबकि आधी खेप खुले बाजार में पहले से तय कीमत पर बेच सकेंगी। यही नहीं राज्य सरकारें अपनी जरूरत के हिसाब से सीधे कंपनियों से वैक्सीन की खरीद कर सकती हैं। 

45 साल से अधिक आयु वालों को पहले की तरह लगता रहेगा टीका

इसके अलावा राज्य सरकार ने एक बात और साफ कही है कि पहले से तय प्राथमिकता समूह के लोगों का वैक्सीनेशन जारी रहेगा। फिलहाल 45 साल से अधिक आयु के लोगों को सरकारी केंद्रों और निजी अस्पतालों में टीका लग रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad