Breaking

Post Top Ad

Monday, April 19, 2021

जिले में कुल आज 286 कण्टेन्मेंट जोन सक्रिय

जिले में कुल आज 286 कण्टेन्मेंट जोन सक्रिय

बस्ती।जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि वर्तमान समय में कुल 286 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय है। इसमें से 23 बस्ती नगर, 108 बस्ती तहसील, 22 रूधौली, 12 भानपुर तथा 121 हर्रैया में बने है।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के पिछले वर्ष शुरूआत से अभी तक कुल 2084 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये, जिसमें से 1798 समय पूरा होने पर समाप्त कर दिये गये। 


आज कुल 24 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है तथा अवधि पूर्ण होने के कारण 10 जोन समाप्त कर दिये गये है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad