Breaking

Post Top Ad

Tuesday, April 27, 2021

चुनाव में तैनात कर्मचारियों से जिलाधिकारी बस्ती की अपील

बस्ती।जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं निर्वाचन में भाग ले रहे सभी उम्मीदवारों से नियमित रूप से मास्क लगाने, हाथ सेनेटाइज करने तथा दो गज की दूरी बनाये रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन करने का अपील किया है।उन्होंने कहा है कि मतदान संबंधी सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है तथा 28 अप्रैल को प्रातः 08.00 बजे से सभी ब्लाकों में मतदान पार्टिया मतदेय स्थल के लिए रवाना होंगी। 

     उन्होंने बताया कि पंचायत निर्वाचन के दृष्टिकोण से पूरे जिले को 16 जोन तथा 139 सेक्टर में बाटा गया है। कुल 1185 ग्राम पंचायतों में 1224 मतदान केन्द्र तथा 2954 मतदेय स्थल बनाये गये है। इसमें से कुल 122 अतिसंवेदनशील प्लस मतदेय स्थल है। उन्होने बताया कि रूधौली में 01 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए है। कुल 8083 प्रत्याशी ग्राम प्रधान पद के लिए मैदान में है। ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में 6528 निर्विरोध निर्वाचित हुए है। चुनाव लड़ने वालो की संख्या 2978 है। क्षेत्र पंचायत सदस्य 18 निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इसके लिए 5777 प्रत्याशी मैदान में है। 

       उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पोलिंग पार्टिया विलम्बतम 02.00 बजे तक मतदेय स्थल के लिए रवाना हो जाय। वितरण काउंटरों पर जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी अपने बूथ का वोटर लिस्ट तथा प्रत्याशी की संख्या के अनुसार मतपत्र लेकर जाय। इसके अलावा चारो पदों के लिए उम्मीदवार के अनुसार मतपत्र, पेपरशील, एरोक्रास मोहर, सुभिन्नक चिन्ह, मतपेटिका एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रपत्र भी चेकलिस्ट के अनुसार चेक करके ले जाय। 

      उन्हहोंने कहा कि कोबिड से मतदान कर्मियों में संक्रमण से बचाने के लिए कक्ष में अनावश्यक भीड़ न हो, यह वहाॅ तैनात पुलिस बल सुनिश्चित करेंगे। मतदान देरी तक चलने की पूर्ण संभावना रहती है इसलिए सभी मतदेय स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। मतदान केंद्रों के आसपास वाहन एकत्र न हो तथा वहाॅ तैनात पुलिस बल विशेष रूप से दो पहिया वाहन के मूवमेंट पर रोक लगाये। कोई भी वाहन मतदान केन्द्र के 200 मीटर के भीतर नही आयेंगा तथा किसी वाहन से मतदाता का आवागमन नही किया जायेंगा। मतदान केन्द्र पर प्रत्याशी द्वारा किसी प्रकार का चुनाव चिन्ह या पम्पलेट वितरित नही किया जायेगा। इसे वहाॅ तैनात पुलिस बल सुनिश्चित करे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad