Breaking

Post Top Ad

Monday, April 19, 2021

जिलाधिकारी ने कोविड को लेकर विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने कोविड को लेकर विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने का दिया निर्देश

बस्ती।कोविड संक्रमण बढने की स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है।उन्होंने घघौआ पुलिस चौकी पर कोरोना की सैम्पलिंग एवं जाॅच के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। 

     रविवार को जारी आदेश में उन्होंने एबीएसए हेमलता त्रिपाठी को प्रभारी नामित करते हुए एल0टी0 पंकज पाण्डेय तथा पैरामेडिकल प्रभाकर को प्रातः 08.00 बजे से 02.00 बजे तक ड्यिूटी लगाया गया है। अपरान्ह 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एबीएसए श्याम बिहारी के साथ एल0ए0 विनय कुमार तथा काउंसलर अनिल कुमार मिश्रा को तैनात किया गया है। इनके साथ डाटा फीडिंग के लिए कम्प्यूटर आपरेटर तथा रजिस्टर मेनटेन करने के लिए 3-3 लेखपालों की डियूटी लगायी गयी है। 

      रात में 10.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे से एबीएसए सुभाष वर्मा के साथ एल0ए0 धर्मराज तथा फिजियोथेरेपिस्ट रणधीर की ड्यिूटी लगायी गयी है। इनके साथ डाटा फीडिंग के लिए 1-1 कम्प्यूटर आपरेटर तथा रजिस्टर मेनटेन करने के लिए 3-3 लेखपालों की ड्यिूटी लगायी गयी है। ये अधिकारी-कर्मचारी प्रवासियों का डाटा फीडिंग करेंगे एवं रजिस्टर मेनटेन करेंगे। इसके अलावा सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, तापमान स्क्रीनिंग करेंगे। कोरोना का कोई लक्षण पाये जाने पर यात्री को अलग करके कोरोना जाॅच का सैम्पल लेंगे।

   जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन बस्ती तथा बभनान स्टेशन पर भी मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहकर बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी। उन्होने तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्परतापूर्वक कार्य सम्पादित करने का निर्देश दिया है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा। 

आक्सीजन आपूर्ति के लिए डाॅ0 सोमेश नोडल नामित 

    जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने, उसकी सूचना समय-समय पर उच्चाधिकारियों को भेजने के लिए सीएमएस ओपेक चिकित्सालय कैली डाॅ0 सोमेश कुमार श्रीवास्तव (7309971040) को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad