Breaking

Post Top Ad

Monday, April 19, 2021

कोविड कंट्रोल रूम को सक्रिय करने के लिए कर्मचारियों का फेरबदल

कोविड कंट्रोल रूम को सक्रिय करने के लिए कर्मचारियों का फेरबदल

बस्ती।एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर को प्रभावी ढंग से सक्रिय करने के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अधिकारियों,कर्मचारियों और चिकित्सको की नये सिरे से ड्यिूटी लगाया है। इन अधिकारियों को भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि कोविड संक्रमण के बढने की स्थिति में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने की  आवश्यकता है।उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रतिदिन उनकी अध्यक्षता में होने वाली बैठक में ये अधिकारी अपने बिन्दुओ से संबंधित अद्यतन सूचना उपलब्ध करायेंगे। 

      उन्होंने इंट्री प्वाइंट्स पर सैम्पलिंग तथा कोरेन्टाइन सेण्टर की व्यवस्था के लिए एसीएमओ डाॅ0 सीएल कन्नौजिया तथा बीएसए जगदीश शुक्ला को तैनात किया है। उनके सहयोग में जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ0 विवेक, सभी उप जिलाधिकारी, एमओआईसी, एसीओ तथा डीसीपीएम को तैनात किया गया है। कान्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए एसीएमओ डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी, विनय एवं आलोक को जिम्मेदारी दी गयी है। उनके साथ डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल, डीपीएम राकेश पाण्डेय, टीएसयू से श्रीमती स्मिता, राजाशेर सिंह, सुधीर, आपरेटर राजनरायन, जतिन, अदीन की तैनाती की गयी है। 

      जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमित लोगों को शीघ्र रेफर करने के लिए डाॅ0 उमेश, कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव तथा आलोक को नोडल नामित किया है। उनके साथ श्रीमती स्मिता तथा आपरेटर पंकज को सहयोग के लिए लगाया गया है। कोविड अस्पताल की मानीटरिंग और प्रतिदिन मरीजो से फोन पर फीडबैक लेने के लिए डाॅ0 फखरेयार हुसैन, आनन्द शुक्ला को नोडल बनाया गया है। 

   एंबुुलेन्स की शीघ्र उपलब्धता के लिए डाॅ0 राकेश मणि तथा डीपीएम राकेश पाण्डेय को नोडल बनाया है। आपरेटर प्रदीप कुमार डाटा इंट्री में इनका सहयोग करेंगे। विशेष सेनिटाइजेशन अभियान के लिए डीपीआरओ विनय कुमार सिंह तथा राधेश्याम को नोडल नामित किया गया है। कोविड संक्रमित व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करने तथा डिस्चार्ज करने और उनका डाटा कोविड पोर्टल पर अपडेट करने के लिए एपीडेमोलिजिस्ट उमेश और कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव को नोडल बनाया गया है। 

       जिलाधिकारी ने कोविड अस्पतालों में भोजन तथा साफ-सफाई की व्यवस्था की प्रतिदिन मानीटरिंग के लिए डाॅ0 फखरेयार हुसैन तथा काउंसलर आनन्द शुक्ला को नोडल बनाया है। कोविड-19 के रिर्पोटिंग के लिए अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता तथा सादुल्ला खान को नोडल बनाया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित करके सौपे गये कार्यो को समय से पूरा करें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad