पंचायत चुनाव ड्यूटी पर जा रहे चीफ फार्मासिस्ट की सड़क हादसे में मौत
उत्तर प्रदेश के बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित गड़हा गौतम निवासी रणधीर सिंह (52) की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह चुनाव में ड्यूटी करने के लिए गोंडा जनपद के छपिया ब्लाक जा रहे थे।
गोंडा जनपद के बेलसर सीएचसी पर तैनात चीफ फार्मासिस्ट रणधीर सिंह की चुनाव ड्यूटी छपिया विकास खंड में लगी हुई थी। रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होनी थी। अपने पोलिंग पार्टी में शामिल होने के लिए वह गड़हा गौतम से बाइक लेकर छपिया ब्लाक के लिए निकले थे। गौर थाना क्षेत्र स्थित धोबिया गांव के पास उनकी बाइक के आगे एक कुत्ता आ गया।
कुत्ते से टकराकर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गए।मौके पर ही रणधीर सिंह की मौत हो गई। गौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पर लाई और परिजनों को सूचना दिया।
No comments:
Post a Comment