Breaking

Post Top Ad

Saturday, April 10, 2021

बाहर से आने वाले व्यक्तियों की निगरानी समिति की सूचना पर होगी कोविड जाँच

बाहर से आने वाले व्यक्तियों की निगरानी समिति की सूचना पर होगी कोविड जाँच

बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल नेे निर्देश दिया कि ग्राम स्तर पर बनी निगरानी समिति प्रतिदिन बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करायेगी जिनका अगले दिन कोविड एन्टीजन, आरटीपीसीआर जाॅच कराया जायेगा। यदि किसी ग्राम में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की संख्या अधिक है तो उस गाॅव में आरआरटी टीम भेजकर जाॅच कराया जायेगा एवं अन्य व्यक्तियोें की जाॅच नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर करायी जायेगी। उक्त संदर्भ में की गयी कार्यवाही की सूचना प्रतिदिन डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल मो0न0 9450479232 द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा।

        उन्होंने कहा है कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारी संख्या में  प्रवासी लोगों के गाॅव में आने की पूरी संभावना है। चुनाव के दृष्टिकोण से ग्राम भ्रमण के दौरान वहाॅ के लोगों ने भी बताया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अधिकाधिक कोरोना की जाॅच एवं टीकाकरण के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।

        उन्होेंने बताया कि जनपद में बाहर से आये व्यक्तियों की संख्या 979 है। जिसके सापेक्ष अभी तक 285 व्यक्तियों की कोविड जाॅच करायी जा चुकी है। छूटे व्यक्तियों की निगरानी समिति के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित किया जायेगा। कोविड कमान्ड सेंटर से होम आइसोलेटेड मरीज से दूरभाष पर सम्पर्क न होने अथवा किसी भी असुविधा से यदि अवगत कराया जाता है तो तत्काल निगरानी समिति अथवा आरआरटी टीम भेजकर आवश्यक कार्यवाही कराते हुए सूचना दो घंटे के अन्दर आईसीसी को प्राप्त करायेगें। 

        उन्होंने कहा कि होम आइसोलेटेड मरीज का मोबाइल नम्बर बन्द होने की दशा में मरीज के घर के अन्य सदस्यों का मोबाइल नम्बर भी प्राप्त किया जाय जिससे कि समय पर जानकारी प्राप्त की जा सके। सभी ब्लाॅक स्तर चिकित्सालयों पर  कोविड कन्ट्रोल रूम की स्थापना कराते हुए कन्ट्रोल रूम का हेल्पलाइन नम्बर प्रकाशित कराया जाय। जिलाधिकारी ने अन्टाइड फण्ड की उपयोगिता को लेकर रोष व्यक्त किया है। उन्होेने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि बजट की उपयोगिता से सम्बन्धित रिपोर्ट यथा शीघ्र डाॅ0सी0के0 वर्मा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad