अज्ञात वाहन की ठोकर से पीआरडी में तैनात जवान की मौत
कप्तानगंज,बस्ती। थाना क्षेत्र के मरवटिया पाण्डेय गांव निवासी 55 वर्षीय अखिलेश पाण्डेय की मंगलवार देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो जाने के बाद रेफर की स्थिति में बुधवार को उसकी मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार अखिलेश कुमार पाण्डेय पुत्र केदारनाथ पाण्डेय पीआरडी का जवान थे जो बस्ती बीएसएनएल कंपनी में प्रतिदिन ड्यूटी करने जाता थे।रोज की तरह जब वह बस्ती से बस द्वारा ड्यूटी कर शाम लगभग 6:30 बजे कप्तानगंज चौराहे के उत्कर्ष हॉस्पिटल के पास पहुंच कर उतरने के बाद जब वह घर की तरफ आगे बढ़े तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए अखिलेश कुमार को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार को मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले जाते समय ही थाना क्षेत्र अंतर्गत ही उनकी मौत हो गई।सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस घटना से माता चंद्रावती पाण्डेय व पिता केदारनाथ के साथ परिवारी जन का रो रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बस से हुई है खबर लिखे जाने तक पुष्टि नही हुई थी ,मिली जानकारी में रोडवेज के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
No comments:
Post a Comment