Breaking

Post Top Ad

Thursday, June 3, 2021

अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से की अपील

अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से की अपील

स्नातक व परास्नातक की परीक्षा रद्द कर बच्चों को किया जाय प्रमोट

लखनऊ।स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर स्नातक/ परास्नातक (Graduates/ Post Graduates) के विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द कर प्रमोट करने के सम्बन्ध में मांग किया है। राकेश पाण्डेय ने पत्र में लिखा है कि पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लाखो लोग प्रभावित है बैज्ञानिको की रिपोर्ट के अनुसार तीसरी लहर इससे भी अधिक खतरनाक हो सकती जो छोटे बच्चों को प्रभावित करेगा। अभिभावकों/विद्यार्थियों में डर का माहौल व्याप्त है।इसको देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री मा0नरेन्द्र मोदी जी ने सीबीएसई की कक्षा 10 व् 12 की परीक्षा रद्द कर प्रमोट करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील किया है कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय में पढ़ रहे स्नातक / परास्नातक (Graduates/ Post Graduates) के विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द कर प्रमोट किया जाय। इसके सम्बंध में सम्बधित अधिकारियों को अनुपालन हेतु स्पष्ट व आदेश व निर्देश जारी करने की कृपा करें।

ऐसे में विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने अपना सुझाव भी दिया है। जिसके तहत बच्चो को प्रमोट किया जा सके।

1- प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए उसके कक्षा 12 के परिणाम के अनुसार या जब दूसरे वर्ष का परिणाम आये तब उसके अनुसार किया जाय।

2- दुसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए उसके प्रथम वर्ष के परिणाम के अनुसार किया जाय अगर कोई विद्यार्थी संतुष्ट नहीं होता है तो जब कोरोना समाप्त हो जाये तब उसका परीक्षा करवाना।

 3- तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए उसके दुसरे वर्ष के परिणाम के अनुसार किया जाय अगर कोई विद्यार्थी संतुष्ट नहीं होता है तो जब कोरोना समाप्त हो जाये तब उसका परीक्षा करवाना।

4– इसी प्रकार सेमेस्टर वाले  विद्यार्थियों के लिए उसके पूर्व  वर्ष के परिणाम के अनुसार किया जाय अगर कोई विद्यार्थी संतुष्ट नहीं होता है तो जब कोरोना समाप्त हो जाये तब उसका परीक्षा करवाना।

राकेश पाण्डेय ने बताया की अगर सरकार ऐसा करती है तो उत्तर प्रदेश का समस्त विद्यार्थी समुदाय व अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ, उत्तरप्रदेश उनका आभारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad