Breaking

Post Top Ad

Friday, July 9, 2021

बस्ती:निर्विरोध निर्वाचित 12 ब्लाक प्रमुखों को मिला प्रमाण पत्र

बस्ती:निर्विरोध निर्वाचित 12 ब्लाक प्रमुखों को मिला प्रमाण पत्र



बस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय में निर्विरोध निर्वाचित 12 प्रमुख, क्षेत्र पंचायत को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक रवि सोनकर, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राधवेन्द्र पाण्डेय, हीरालाल मिश्र उपस्थित रहें। 

      जिलाधिकारी ने सबसे पहले बहादुरपुर के ब्लाक प्रमुख रामकुमार को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके पश्चात् उन्होने कुदरहॉ के अनिल कुमार, कप्तानगंज की मिथिलेश देवी, हर्रैया के विकास कुमार, सल्टौआ गोपालपुर की गीता देवी, बनकटी की मेवाती, परसरामुपर की शान्तिदेवी, रामनगर के यशकान्त सिंह, सॉउघाट के अभिषेक कुमार, विक्रमजोत के कृष्ण कुमार सिंह, गौर की श्रीमती कान्ती शुक्ला तथा बस्ती सदर के राकेश कुमार श्रीवास्तव को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया। 

     उन्होंने बताया कि दुबौलिया तथा रूधौली में 10 जुलाई को 11.00 बजे से 03.00 बजे तक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा। 03.00 बजे से मतगणना करायी जायेंगी तथा शाम को 05.00 बजे कलेक्ट्रेट में विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।उन्होंने बताया कि दोनों विकास खण्ड में मतदान एंव मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारीगण राकेश कुमार गौतम, टीपी गुप्ता, जगदीश शुक्ला, डॉ0 संजय त्रिपाठी, डीएस यादव, रमन मिश्र भी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad