Breaking

Post Top Ad

Saturday, July 24, 2021

25 जुलाई को रक्तदान कर मनाई जाएगी स्व.विष्णुदत्त ओझा की दसवीं पुण्यतिथि

25 जुलाई को रक्तदान कर मनाई जाएगी स्व.विष्णुदत्त ओझा की दसवीं पुण्यतिथि 

बस्ती। भारतीय जनता यूवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष, मंडलीय गौरक्षा समिति बस्ती के संस्थापक एवं योगी आदित्यनाथ के अनन्य सहयोगी रहे स्व.विष्णुदत्त ओझा की दसवीं पुण्यतिथि 25 जुलाई को रक्तदान कर मनाई जायेगी। इस अवसर पर महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज के रक्तकोष परिसर में दिन के 11.00 बजे से समिति के कार्यकर्ता व स्व. ओझा के समर्थक रक्तदान कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। यह जानकारी देते हुये विष्णुदत्त ओझा रक्तदान एवं जनसेवा समिति के संयोजक नन्दीश्वरदत्त ओझा ने कहा स्व. ओझा ने अपने जीते जी समाज और देश को बहुत कुछ दिया है, उनका योगदान अतुलनीय है। उनकी गैर मौजूदगी से हुई रिक्तता समाजसेवा, गौरक्षा से ही पूरी की जा सकती है। श्री ओझा ने कहा इस अवसर पर रक्तदान के बाद ‘‘युवाओं में राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण की आवश्यकता’’ विषय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया है जिसमे वक्ता अपने विचार साझा करेंगे। नन्दीश्वरदत्त ओझा ने कार्यक्रमों को सार्थक बनाने की सहयोगियों से अपील किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad