Breaking

Post Top Ad

Tuesday, July 13, 2021

पत्रकार उत्पीड़न को लेकर हुई बैठक,प्रमुख मुद्दों पर चर्चा

बस्तीः वेब मीडया एसोसियेशन ऑफ इण्डिया (रजि.) की बैठक मालवीय रोड स्थित कार्यालय पर सौरभ वीपी वर्मा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य न्यासी अशोक श्रीवास्तव ने सांगठनिक मजबूती के लिये अन्य जिलों व मण्डलों में कार्यकारिणी गठित करने पर जोर दिया। महासचिव राजकुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष राजन चौधरी ने पंचायत चुनावों में पत्रकारों के साथ प्रदेश भर में हुई बदसलूकी और उन्हे कवरेज से दूर रखने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। 


बैठक में पत्रकार उत्पीड़न और मौजूदा सरकार की सोच को लेकर लम्बी बहंस हुई। 27 जुलाई तक संगठन का सदस्यता अभियान संचालित करने तथा 01 अगस्त को परिचय पत्र जारी करने की योजना बनी। जिलाध्यक्ष ने कहा जिन साथियों को संगठन की सदस्यता लेनी वे विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र जिला मुख्यालय पर संगठन के कार्यालय अथवा तहसील मुख्यालय पर संस्था से जुड़े पत्रकार साथियों को दे दें जिससे समय से परिचय पत्र जारी हो सके। बैठक में कपीश मिश्रा, राजप्रकाश, लालू प्रसाद यादव, आशुतोष नरायन मिश्रा, एसपी श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र पाण्डेय, कुलदीप चौधरी, बजरंग प्रसाद शुक्ल सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad