जिलाधिकारी ने मोहल्ला क्लास की जांच के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश
बस्ती।जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थियों के लिए संचालित मोहल्ला क्लास की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि 07 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे से नामित अधिकारी क्षेत्र में निकलेंगे और मोहल्ला क्लास की जांच करेंगे। यह जांच सभी न्याय पंचायत में संचालित सभी मोहल्ला क्लास की एक साथ की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिया है कि 01 जुलाई से 31 जुलाई तथा 2 अगस्त से 6 अगस्त तक संचालित मोहल्ला क्लास के गतिविधियों की जांच की जाएगी। जांच में जाने वाले अधिकारी अभिभावकों से भी संपर्क करेंगे तथा उनसे फीडबैक लेंगे। जांच अधिकारी छात्र-छात्राओं की कापी भी चेक करेंगे तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जांच करेंगे।
प्रदेश के राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा परिषदीय विद्यालयों में मोहल्ला क्लास का आयोजन संबंधित गांव के किसी घर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अध्यापकों द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इसके सत्यापन के लिए न्याय पंचायतवार सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो मोहल्ला क्लास की जांच करते हुए निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है, जो निरीक्षण करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य का नियमित अनुश्रवण करेंगे तथा शाम को 4:00 बजे सभी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। यदि किसी न्याय पंचायत में विद्यालय 5 से अधिक होंगे या वहां पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट किसी कारण से अनुपस्थित होते है, तो उनके स्थान पर किसी नए व्यक्ति को तैनात करेंगे ताकि निरीक्षण का कार्य प्रभावित न हो।
उल्लेखनीय है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल बंद रहे तथा वहां के अध्यापकों ने गांव में जाकर किसी एक स्थान पर छात्र-छात्राओं को एकत्र कर शिक्षा देने का कार्य किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को होमवर्क भी दिया जाता था तथा उसकी नियमित जांच भी की जाती थी। बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित योजनाओं की विगत दिवस आयोजित कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों ने बताया था कि मोहल्ला क्लास बहुत सफल चल रहा है और इसमें दूसरे प्राइवेट स्कूलों के बच्चे भी भाग ले रहे हैं।
बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक दिव्यांगजन अनूप कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला, डीपीआरओ शिव शंकर सिंह, जिला समन्वयक अमित मिश्रा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रीति शुक्ला, हेमलता, मुसाफिर पटेल, विनोद कुमार, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सभी सीडीपीओ एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment