श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में सीडीओ ने किया अत्याधुनिक आक्सीजन गैस प्लांट का उद्घाटन
दूर हुआ आक्सीजन का संकट, मरीजों का होगा बेहतर उपचार-बसन्त चौधरी
बस्ती।सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश प्रजापति ने श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में स्थापित अत्याधुनिक आक्सीजन गैस प्लांट का उद्घाटन किया।
कहा कि निश्चित रूप से यह बड़ी उपलब्धि है और मरीजों को इसका इसका लाभ मिलेगा। प्रयास यह होना चाहिये कि किसी मरीज के इलाज में धन का संकट न आने पाये। गरीबों को भी समुचित अवसर मिले। जीवन रक्षा दुनियां का सबसे बड़ा धर्म है। श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने सीडीओ एवं अन्य अधिकारियों को बताया कि यह आक्सीजन प्लांट जहां अस्पताल के जरूरतों को पूरा करेगा, वहीं अन्य अस्पतालों को भी सुविधा मिल सकेगी।
फ्रांस से आया यह प्लांट 120 जम्बो सिलेण्डर को 24 घंटे के भीतर रीफिल करने में सक्षम है। यह पूरी तरह से आटोमेटिक है।
बसन्त चौधरी ने कहा कि श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल मण्डल का पहला हास्पिटल है जो आक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है। कोरोना संकट काल में आक्सीजन संकट को याद करते हुये बसन्त चौधरी ने कहा कि उसी समय निर्णय ले लिया गया था कि हास्पिटल के पास अपना आक्सीजन प्लांट हो। यह सपना साकार हुआ जो मरीजों के लिये वरदान साबित होगा। पूरा प्रयास जारी है कि हास्पिटल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश किया जाय।
उद्घाटन के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 फकरेयार,श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के जनरल मैनेजर वी.के.अय्यर,वरिष्ठ फीजिशियन डा0 पी.पी.मिश्र, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ0 गुप्ता, डा0आकांक्षा मिश्रा, डा0असरार अहमद, डा0काजी, डा0 अजीज आलम, रामधीरज चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, दुर्गेश चौधरी, कमलेन्द्र पटेल, प्लांट के कर्मचारी मोहित वैश्य, अमरीश राय सहित अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारी एवं विभिन्न वर्गो के लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने किया।
No comments:
Post a Comment