Breaking

Post Top Ad

Monday, August 16, 2021

महिला जहां खड़ी है जीत वही बड़ी है-मिशन शक्ति वेबीनार संपन्न

महिला जहां खड़ी है जीत वही बड़ी है-मिशन शक्ति वेबीनार संपन्न

बस्ती।मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला प्रधानाध्यापिकाओं का संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण विषय पर एक वेबीनार आयोजित किया गया। 

जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्ती के प्राचार्य कृपाशंकर वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार चलाई गई मिशन शक्ति योजना का कार्यान्वयन 15 अगस्त से दिसंबर 2021 तक किया जाना है। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा एवं शत-प्रतिशत नामांकन पर जोर देते हुए महिला सशक्तिकरण के क्रियान्वयन पर भी कार्य योजना बनाने की बात कही । वेबीनार की प्रथम वक्ता डॉ0 रीता जायसवाल ,असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग, एमएमवी,बीएचयू ने अपने व्याख्यान में महिला सशक्तिकरण का पहला कदम महिलाओं का आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना बताया। जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास की भावना आती है। बाद में उन्होंने महिलाओं की वैचारिक स्वतंत्रता स्वयं के बारे में,निर्णय लेने की लेने की समझ,अपने प्रति होने वाले शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना आदि बातें कहीं साथ ही उन्होंने महिला शोषण से संबंधित भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत धाराओं के बारे में जानकारी दी।वेबीनार की द्वितीय वक्ता डॉ0 पूनम जायसवाल,असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड विभाग आर्य महिला पीजी कॉलेज वाराणसी ने अपने व्याख्यान में जेंडर समानता पर बात की।उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने की शुरुआत हमें अपने परिवार विद्यालय एवं समाज से ही करनी होगी। विद्यालय में छात्र और छात्राओं दोनों को विषय का चुनाव,खेल का चुनाव आदि कार्यों में समान अवसर देना होगा। इस वेबिनार में 86 प्रधानाध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ0भुवनेश्वरी प्रवक्ता शिक्षा शास्त्र ने वेबीनार का संचालन करते हुए अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad