बस्ती। पुलिस मुठभेड़ मे पचास हजार रूपये का इनामी अंतर्जनपदीय अपराधी मंगल पाण्डेय गिरफ्तार ।
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश पर जनपद बस्ती मे चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली रामपाल यादव, स्वाट प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय एवं थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार की टीम द्वारा समय प्रातः 04.20 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भैंसहिया प्राथमिक विद्यालय के पास से मंगल पाण्डेय पुत्र स्व0 राजेश पाण्डेय निवासी ग्राम सेमरा चीगन, थाना कलवारी, जनपद बस्ती को मुठभेंड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है तथा मौके से एक अभियुक्त सूरज मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्रा निवासी रामेश्वरपुरी थाना कोतवाली जनपद बस्ती फरार हो गया । मौके पर गिरफ्तार अभियुक्त मंगल पाण्डेय के कब्जे से 1.एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर काला रंग बिना नंबर के 2.एक अदद कट्टा 315 बोर व दो अदद खोखा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर 3.लूट का रूपया 3500/- नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 167/19 धारा 392 IPC थाना कप्तानगंज,बस्ती का बरामद हुआ ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 19.12.2019 को प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव मय हमराह अधिकारी/कर्मचारी के सदर अस्पताल चौराहे पर मौजूद थे कि आरटी सेट से सूचना पास हुई कि महादेवा चौराहे पर मौजूद थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार द्वारा लालगंज की तरफ से तेज गति से आ रही संदिग्ध मोटर साइकिल सवारो को संदेह होने पर रूकने का इशारा करने पर मोटर साइकिल पर पीछे बैठे अपराधी द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किया गया है,आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष लालगंज द्वारा अपने पिस्टल से फायर करने पर मोटर साइकिल मोड़कर बस्ती के तरफ भागे है जिनका पीछा किया जा रहा है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह कर्मियो के बदमाशो के लोकेशन सोनूपार तिराहे की तरफ बढे तभी राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी स्वाट टीम व सर्वेश राय थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती मय हमराह सोनूपार तिराहे पर मिले । उक्त सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ सोनूपार तिराहे पर नाकाबन्दी किया गया, कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर से अत्यधिक तीब्र गति से दो बदमाश आ गये, जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस वालो को ठोकर मारने की नियत से तेज गति से आगे बढ़े कि सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा उक्त अपराधियो को भैंसहिया प्राथमिक विद्यालय के पास मुख्य सड़क पर ही घेर लिया गया ।अपने को घिरा देखकर मोटर साइकिल पर बैठा अपराधी मंगल पाण्डेय पुत्र स्व0 राजेश पाण्डेय सा0 सेमरा चिगन थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 26 वर्ष द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से लगातार दो फायर अपने हाथ में लिए कट्टे से कर दिया आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की ओर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव द्वारा एक फायर व निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा द्वारा एक फायर तथा का0 मनोज राय द्वारा एक फायर अपने-अपने सर्विस पिस्टल से फायर किया गया जिसमें उसके दाहिने पैर मे चोट आयी एवं अभियुक्त उपरोक्त के फायर से प्रभारी स्वाट टीम के बायें हाथ में चोटे आयी है । अभियुक्त व प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम का चिकित्सीय उपचार चल रहा है । मंगल पाण्डेय को समय 04.20 बजे पकड़ लिया गया । एक अन्य अभियुक्त सूरज मिश्रा उपरोक्त अन्धेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया । अभियुक्त मंगल पाण्डेय थाना झुसी जनपद प्रयागराज के मु0अ0सं0 157/19 धारा 147/120बी/302/307 IPC से सम्बन्धित राजदेव उर्फ बच्चा यादव सा0 बहादुरपुर थाना झुसी जनपद प्रयागराज के हत्या का वाछिंत अभियुक्त है जिसके विरूद्ध रूपया 50,000/- का पुरस्कार घोषित है एवं उसके विरूद्ध धारा 82 CRPC की कार्यवाही दिनांक 23.11.19 को थाना कलवारी पुलिस द्वारा किया गया है ।
अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 633/19 धारा 307/411 IPC व मंगल पाण्डेय उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 634/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
No comments:
Post a Comment