Breaking

Post Top Ad

Wednesday, December 25, 2019

पश्चिम बंगाल : ओवरब्रिज के नीचे फंसा हवाई जहाज, देखने के लिए उमड़ी भीड़

पश्चिम बंगाल ।  धुंध के चलते सोमवार देर रात कोलकाता से जयपुर जा रहा एयर इंडिया का कार्गो परित्यक्त विमान दुर्गापुर मेनगेट के समीप ओवर ब्रिज के नीचे फंस गया।जिसकी जानकारी मिलने पर वहां लोगों की भीड़ उमड़ गयी। परित्यक्त विमान को 22 चक्के वाले ट्रेलर पर लादा गया था। विमान ब्रिज से बाहर निकल जाए इसके लिए ट्रेलर के पहियों का हवा भी निकाला गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी। इस कारण मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ। गौरतलब है कि चीन में भी कुछ दिन पहले एक ऐसा ही वाक्या देखने को मिला था जिससे हर कोई हैरान था। यहां भी पुल के नीचे एक विमान फंस गया था, हालांकि बाद में इसे वहां से निकाल लिया गया था। ये हादसा उस समय हुआ था जब विमान को एक ट्रक के जरिये ले जाया जा रहा था। तभी ये पुल के नीचे फंस गया। फंसने के बाद कर्मचारी सोच में पड़ गये कि इस पुल के नीचे से कैसे निकाला जाये। अंतत: ट्रकों के पहियों की हवा निकालकर इस विमान को निकाला गया। दरअसल ट्रक के पहियों का आकार काफी बड़ा था, इसके लिए पहियों की हवा निकाली गयी जिससे ट्रक की ऊंचाई कम हो गयी। उसके बाद उसमें फंसे विमान को निकाला जा सका। ब्रिज से बाहर निकालने के बाद उसमें दोबारा हवा भरी गयी और फिर विमान को उसके स्थान तक पहुंचाया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad