Breaking

Post Top Ad

Wednesday, December 18, 2019

घनघोर कलयुग... बेटी जेठानी, माँ देवरानी

जहां बेटी जेठानी बनकर गई थी, वहीं मां देवरानी बन के आ गई.. 


श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहा अब मां देवरानी बन गई और वहीं बेटी जेठानी बन गई है। यह पूरा मामला भिनगा कोतवाली के वीरपुर गांव का है, जहां एक युवक अपने बड़े भाई की सास को बहला-फुसलाकर घर ले आया। जब परिजनों ने इस बात का विरोध किया तो छोटे भाई ने पुलिस बुला ली। इसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।


वहीं घर वाले इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं हैं। दरअसल, छोटा भाई अपने बड़े भाई के ससुराल आता-जाता था। इस दौरान सास से प्रेम संबंध हो गए। सोमवार को छोटे भाई के साथ सास घर चली आई। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो दोनों के घर में रुकने को लेकर बवाल हो गया। डरे सहमे भाई ने पुलिस को बुला लिया।


पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस को भी इस रिश्ते की जानकारी हुई तो वह भी हतप्रभ रह गई। पुलिस ने मारपीट न करने की चेतावनी दी और लौट गई। कोतवाली प्रभारी दद्दन सिंह ने बताया कि दोनों बालिग हैं। सहमति से रहने की छूट कानून देता है। प्रकरण में कोई भी तहरीर थाने में नहीं आई है।


जब छोटा भाई अपने बड़े भाई की सास को लेकर घर आया तो हर कोई हैरान रह गया। उन दोनों के बीच के रिश्ते को जानकर परिजनों के पैरों से जमीन खिसक गई। जिस घर में मां ने अपनी बेटी को बहू बनाकर विदा किया था। उसी घर में मां भी बहू बनकर आ गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad