Breaking

Post Top Ad

Tuesday, December 17, 2019

निर्भया केस ;  सीजेआई बोबडे ने खुद को मामले से किया अलग, अब बनेगी नई बेंच

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने खुद को निर्भया मामले में एक दोषी की याचिका पर सुनवाई से अलग कर लिया है। बता दें मंगलवार को सीजेआई शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर. भानुमति की पीठ ने निर्भया मामले के आरोपी अक्षय की याचिका की सुनवाई की, अब इस मामले की सुनवाई के लिए आज नई बेंच गठित होगी।


इससे पहले मंगलवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस अशोक भूषण ने पुराने कोर्ट ऑर्डर शीट की ओर ध्यान दिलाया, जिसमें पीड़िता की ओर से बतौर वकील सीजेआई के भतीजे अर्जुन बोबडे अदालत में पेश हुए थे, ऐसे में सीजेआई ने खुद को इस मामले में अलग कर लिया। 
बताया गया कि बुधवार सुबह दोषी की याचिका की सुनवाई के लिए गठित बेंच की जानकारी दी जाएगी। दोषी अक्षय ने इस मामले में उसके मृत्युदंड को बरकरार रखने के शीर्ष अदालत के 2017 के फैसले की समीक्षा करने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad